Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 36:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 एसाव के पुत्र एलीपज के तिम्ना नामक एक रखैल थी, जिसने एलीपज के द्वारा अमालेक को जन्म दिया : एसाव की पत्नी आदा के वंश में ये ही हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 एलीपज की एक तिम्ना नामक दासी भी थी। तिम्ना और एलीपज ने अमालेक को जन्म दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 और ऐसाव के पुत्र एलीपज के तिम्ना नाम एक सुरैतिन थी, जिसने एलीपज के जन्माए अमालेक को जन्म दिया: ऐसाव की पत्नी आदा के वंश में ये ही हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 (एसाव के पुत्र एलीपज की तिम्‍ना नामक एक रखेल थी। उसने एलीपज से अमालेक को जन्‍म दिया।) एसाव की पत्‍नी आदा के ये ही पुत्र हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 एसाव के पुत्र एलीपज के तिम्‍‍ना नामक एक रखैल थी, जिसने एलीपज के द्वारा अमालेक को जन्म दिया। एसाव की पत्‍नी आदा के वंशज ये ही हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 एसाव के पुत्र एलिफाज़ की दासी का नाम तिम्ना था, जिसने एलिफाज़ से अमालेक को जन्म दिया. ये एसाव की पत्नी अदाह की संतान हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 36:12
10 क्रॉस रेफरेंस  

वहाँ से वे लौटकर एन्मिशपात को आए, जो कादेश भी कहलाता है, और अमालेकियों के सारे देश को और उन एमोरियों को भी जीत लिया, जो हससोन्तामार में रहते थे।


एलीपज के ये पुत्र हुए; अर्थात् तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज।


रूएल के ये पुत्र हुए; अर्थात् नहत, जेरह, शम्मा, और मिज्जा : एसाव की पत्नी बासमत के वंश में ये ही हुए।


लोतान के पुत्र, होरी और हेमाम हुए; और लोतान की बहिन तिम्ना थी।


एलीपज के ये पुत्र हैं : तेमान, ओमार, सपी, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक।


“किसी एदोमी से घृणा न करना, क्योंकि वह तेरा भाई है; किसी मिस्री से भी घृणा न करना, क्योंकि उसके देश में तू परदेशी होकर रहा था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों