Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 31:47 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

47 उस ढेर का नाम लाबान ने तो यज्रसहादुथा, पर याक़ूब ने गिलियाद रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

47 लाबान ने उस जगह का नाम रखा यज्र सहादूधा रखा। लेकिन याकूब ने उस जगह का नाम गिलियाद रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

47 उस ढेर का नाम लाबान ने तो यज्र सहादुया, पर याकूब ने जिलियाद रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

47 लाबान ने उस ढेर का नाम ‘यगर-साहदूता’ रखा। पर याकूब ने उसको ‘गलएद’ कहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

47 लाबान ने तो उसे यज्रसहादुथा कहा, पर याकूब ने गलीद नाम दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

47 लाबान ने तो इसे नाम दिया येगर-सहदूथा किंतु याकोब ने इसे गलएद कहकर पुकारा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 31:47
4 क्रॉस रेफरेंस  

इस कारण जब कि गवाहों का ऐसा बड़ा बादल हम को घेरे हुए है, तो आओ, हर एक रोकनेवाली वस्तु और उलझानेवाले पाप को दूर करके, वह दौड़ जिसमें हमें दौड़ना है धीरज से दौड़ें,


तब याक़ूब ने अपने भाई–बन्धुओं से कहा, “पत्थर इकट्ठा करो,” यह सुनकर उन्होंने पत्थर इकट्ठा करके एक ढेर लगाया, और वहीं ढेर के पास उन्होंने भोजन किया।


और रूबेनियों और गादियों ने यह कहकर, “यह वेदी हमारे और उनके मध्य में इस बात की साक्षी ठहरी है, कि यहोवा ही परमेश्‍वर है;’ ” उस वेदी का नाम एद रखा।


तब वे गिलाद में और तहतीम्होदशी नामक देश में गए, फिर दान्यान को गए, और चक्‍कर लगाकर सीदोन में पहुँचे;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों