उत्पत्ति 31:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 तब राहेल और लिआ: ने उससे कहा, “क्या हमारे पिता के घर में अब भी हमारा कुछ भाग वा अंश बचा है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 राहेल और लिआ ने याकूब को उत्तर दिया, “हम लोगों के पिता के पास मरने पर हम लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 तब राहेल और लिआ: ने उससे कहा, क्या हमारे पिता के घर में अब भी हमारा कुछ भाग वा अंश बचा है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 राहेल और लिआ ने कहा, ‘क्या हमारे पिता के घर में हमारा हिस्सा, हमारी पैतृक सम्पत्ति शेष है? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 तब राहेल और लिआ ने उससे कहा, “क्या हमारे पिता के घर में अब भी हमारा भाग या अंश है? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 राहेल तथा लियाह ने उनसे कहा, “क्या अब भी हमारे पिता की संपत्ति में हमारा कोई अंश अथवा उत्तराधिकार शेष रह गया है? अध्याय देखें |