Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 26:33 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 तब उसने उसका नाम शिबा रखा; इसी कारण उस नगर का नाम आज तक बेर्शेबा पड़ा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 इसलिए इसहाक ने उसका नाम शिबा रखा और वह नगर अभी भी बेर्शेबा कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 तब उसने उसका नाम शिबा रखा: इसी कारण उस नगर का नाम आज तक बेर्शेबा पड़ा है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 इसहाक ने कुएं का नाम ‘शिबा’ रखा। इसलिए आज तक उस नगर का नाम बएर-शबा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

33 उसने उसका नाम शिबा रखा; इसी कारण उस नगर का नाम आज तक बेर्शेबा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 यित्सहाक ने उस कुएं का नाम शिबाह रखा, और आज तक उस नगर का नाम बेअरशेबा है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 26:33
6 क्रॉस रेफरेंस  

उन दोनों ने जो उस स्थान में आपस में शपथ खाई, इसी कारण उसका नाम बेर्शेबा पड़ा।


उन्होंने कहा, “हम ने तो प्रत्यक्ष देखा है कि यहोवा तेरे साथ रहता है; इसलिये हम ने सोचा कि तू तो यहोवा की ओर से धन्य है, अत: हमारे तेरे बीच में शपथ खाई जाए, और हम तुझ से इस विषय की वाचा बन्धाएँ,


इसलिये अब्राहम ने सबेरे तड़के उठकर रोटी और पानी से भरी चमड़े की थैली भी हाजिरा को दी, और उसके कन्धे पर रखी, और उसके लड़के को भी उसे देकर उसको विदा किया। वह चली गई, और बेर्शेबा के जंगल में भटकने लगी।


उसी दिन इसहाक के दासों ने आकर अपने उस खोदे हुए कुएँ का वृतान्त सुना के कहा, “हम को जल का एक सोता मिला है।”


हसर्शूआल, और बेर्शेबा और उसके गाँवों में;


बेतेल की खोज में न लगो, न गिलगाल में प्रवेश करो, और न बेर्शेबा को जाओ; क्योंकि गिलगाल निश्‍चय बँधुआई में जाएगा, और बेतेल सूना पड़ेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों