उत्पत्ति 22:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 इन बातों के पश्चात् ऐसा हुआ कि अब्राहम को यह सन्देश मिला, “मिल्का के तेरे भाई नाहोर से सन्तान उत्पन्न हुई हैं।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 इसके बाद, इब्राहीम को यह खबर मिली। खबर यह थी, “तुम्हारे भाई नाहोर और उसकी पत्नी मिल्का के अब बच्चे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 इन बातों के पश्चात ऐसा हुआ कि इब्राहीम को यह सन्देश मिला, कि मिल्का के तेरे भाई नाहोर से सन्तान उत्पन्न हुए हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 इन घटनाओं के पश्चात् अब्राहम को यह सन्देश मिला, ‘आपके भाई नाहोर से उसकी पत्नी मिल्का को पुत्र उत्पन्न हुए हैं।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 इन बातों के पश्चात् ऐसा हुआ कि अब्राहम को यह संदेश मिला, “मिल्का के भी तेरे भाई नाहोर से पुत्र उत्पन्न हुए हैं।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 कुछ समय के बाद, अब्राहाम को यह बताया गया, “मिलकाह भी मां बन गई है; उसने तुम्हारे भाई नाहोर के लिये बेटों को जन्म दिया है: अध्याय देखें |