Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 19:27 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 भोर को अब्राहम उठकर उस स्थान को गया, जहाँ वह यहोवा के सम्मुख खड़ा था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 उसी दिन बहुत सबेरे इब्राहीम उठा और उस जगह पर गया जहाँ वह यहोवा के सामने खड़ा होता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 भोर को इब्राहीम उठ कर उस स्थान को गया, जहां वह यहोवा के सम्मुख खड़ा था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 अब्राहम बड़े सबेरे उठकर उस स्‍थान पर गए, जहाँ वह पहले प्रभु के सम्‍मुख खड़े हुए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

27 अब्राहम बड़े भोर को उठकर उस स्थान को गया जहाँ वह पहले भी यहोवा के सामने खड़ा हुआ था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 अगले दिन अब्राहाम बड़े सुबह उठे और उस जगह को गये, जहां वे याहवेह के सामने खड़े हुए थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 19:27
6 क्रॉस रेफरेंस  

और सदोम, और अमोरा, और उस तराई के सारे देश की ओर आँख उठाकर क्या देखा कि उस देश में से धधकती हुई भट्ठी का सा धूआँ उठ रहा है।


हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी, मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी बाट जोहूँगा।


मैं अपने पहरे पर खड़ा रहूँगा, और गुम्मट पर चढ़कर ठहरा रहूँगा, और ताकता रहूँगा कि मुझ से वह क्या कहेगा? मैं अपने दिए हुए उलाहने के विषय क्या उत्तर दूँ?


इस कारण चाहिए कि हम उन बातों पर जो हम ने सुनी हैं, और भी मन लगाएँ, ऐसा न हो कि बहककर उन से दूर चले जाएँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों