Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 19:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 लूत की पत्नी ने जो उसके पीछे थी दृष्‍टि फेर के पीछे की ओर देखा, और वह नमक का खम्भा बन गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 जब वे भाग रहे थे, तो लूत की पत्नी ने मुड़कर नगर को देखा। जब उसने मुड़कर देखा तब वह एक नमक की ढेर हो गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 लूत की पत्नी ने जो उसके पीछे थी दृष्टि फेर के पीछे की ओर देखा, और वह नमक का खम्भा बन गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 लोट की पत्‍नी उसके पीछे थी। उसने मुड़कर पीछे देखा, और वह नमक का खम्‍भा बन गई!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

26 परंतु लूत की पत्‍नी ने जो उसके पीछे थी, मुड़कर पीछे देखा और वह नमक का खंभा बन गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 परंतु लोत के पत्नी ने मुड़कर पीछे देखा और परिणामस्वरूप वह नमक का खंभा बन गई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 19:26
5 क्रॉस रेफरेंस  

और ऐसा हुआ कि जब उन्होंने उनको बाहर निकाला, तब कहा, “अपना प्राण लेकर भाग जा; पीछे की ओर न ताकना, और तराई भर में न ठहरना; उस पहाड़ पर भाग जाना, नहीं तो तू भी भस्म हो जाएगा।”


जिसका मन ईश्‍वर की ओर से हट जाता है, वह अपनी चालचलन का फल भोगता है, परन्तु भला मनुष्य आप ही आप सन्तुष्‍ट होता है।


जिन्होंने पाप करके अपने ही प्राणों की हानि की है, उनके धूपदानों के पत्तर पीट पीटकर बनाए जाएँ जिससे कि वह वेदी के मढ़ने के काम आए; क्योंकि उन्होंने यहोवा के सामने रखा था; इससे वे पवित्र हैं। इस प्रकार वह इस्राएलियों के लिये एक निशान ठहरेगा।”


पर मेरा धर्मी जन विश्‍वास से जीवित रहेगा, और यदि वह पीछे हट जाए तो मेरा मन उस से प्रसन्न न होगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों