उत्पत्ति 17:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 तुम अपनी अपनी खलड़ी का खतना करा लेना : जो वाचा मेरे और तुम्हारे बीच में है, उसका यही चिह्न होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 तुम चमड़े को यह बताने के लिए काटोगे कि तुम अपने और मेरे बीच के वाचा का पालन करते हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 तुम अपनी अपनी खलड़ी का खतना करा लेना; जो वाचा मेरे और तुम्हारे बीच में है, उसका यही चिन्ह होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 तुम अपने शिश्न के अग्रचर्म का खतना करवाना। यह मेरे और तुम्हारे मध्य स्थापित विधान का चिह्न होगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 तुम्हारी खलड़ी का ख़तना किया जाए; और यह मेरे और तुम्हारे बीच बंधी वाचा का चिह्न होगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 और यह ख़तना तुम्हारे खलड़ी (त्वचा) का किया जाये. यही मेरे एवं तुम्हारे बीच की गई वाचा का चिन्ह होगा. अध्याय देखें |