उत्पत्ति 15:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 जब सूर्य अस्त होने लगा, तब अब्राम को भारी नींद आई; और देखो, अत्यन्त भय और महा अन्धकार ने उसे छा लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 बाद में सूरज डूबने लगा। अब्राम को गहरी नींद आ गयी। घन—घोर अंधकार ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 जब सूर्य अस्त होने लगा, तब अब्राम को भारी नींद आई; और देखो, अत्यन्त भय और अन्धकार ने उसे छा लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 जब सूर्य अस्त हो रहा था तब अब्राम को गहरी नींद आ गई। सहसा उन पर घोर अन्धकार और आतंक छा गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 जब सूर्य अस्त होने लगा तो अब्राम को गहरी नींद ने आ घेरा; और देखो, उस पर अत्यंत भय और घोर अंधकार छा गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 जब सूरज डूब रहा था, तब अब्राम गहरी नींद में सो गए और पूरा अंधेरा हो गया. अध्याय देखें |