उत्पत्ति 14:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 और सेईर नामक पहाड़ पर होरियों को मारते मारते उस एल्पारान तक जो जंगल के पास है, पहुँच गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 और उन्होंने होरीत लोगों को सेईर के पहाड़ी प्रदेश से हराकर एल्पारान की ओर भगाया। (एल्पारान मरूभूमि के करीब है।) अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और सेईर नाम पहाड़ में होरियों को, मारते मारते उस एल्पारान तक जो जंगल के पास है पहुंच गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 और सेईर पर्वत के निवासी होरी जाति को पराजित करते हुए निर्जन प्रदेश की सीमा पर स्थित एल-पारन तक पहुँच गए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 तथा सेईर के पहाड़ी क्षेत्र में होरियों को पराजित किया, और उस एल्पारान तक जा पहुँचे जो जंगल के पास है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 तथा सेईर पर्वत में निर्जन प्रदेश के पास एल-पारान तक होरियों को भी हरा दिया. अध्याय देखें |