उत्पत्ति 14:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 तब सदोम के राजा ने अब्राम से कहा, “प्राणियों को तो मुझे दे, और धन को अपने पास रख।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 तब सदोम के राजा ने कहा, “तुम ये सभी चीज़ें अपने पास रख सकते हो, मुझे केवल मेरे उन मनुष्यों को दे दो जिन्हें शत्रु पकड़ कर ले गए थे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 जब सदोम के राजा ने अब्राम से कहा, प्राणियों को तो मुझे दे, और धन को अपने पास रख। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 सदोम के राजा ने अब्राम से कहा, ‘सम्पत्ति तो आप अपने पास रखिए, पर मेरे आदमी मुझे वापस दे दीजिए।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 फिर सदोम के राजा ने अब्राम से कहा, “लोगों को तो मुझे दे दे, पर संपत्ति को तू अपने पास रख ले।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 सोदोम के राजा ने अब्राम से कहा, “मुझे इन्सानों को दे दीजिए, सामान सब आप रख लीजिए.” अध्याय देखें |