Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 10:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 इनके रहने का स्थान मेशा से लेकर सपारा, जो पूर्व में एक पहाड़ है, उसके मार्ग तक हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 ये लोग मेशा और पूर्वी पहाड़ी प्रदेश के बीच की भूमि में रहते थे। मेशा सपारा प्रदेश की ओर था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 इनके रहने का स्थान मेशा से ले कर सपारा जो पूर्व में एक पहाड़ है, उसके मार्ग तक हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 उनके निवास स्‍थान की सीमा मेशा से पूर्व के पहाड़ी प्रदेश सपारा तक थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 इनके रहने का स्थान मेशा से होते हुए सपारा तक, जो पूर्व में एक पहाड़ी प्रदेश है, फैला हुआ था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 (ये जहां रहते थे, वहां की सीमा मेषा से लेकर पूर्व के पहाड़ के सेफार तक थी.)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 10:30
3 क्रॉस रेफरेंस  

ओपीर, हवीला और योबाब को जन्म दिया : ये ही सब योक्‍तान के पुत्र हुए।


शेम के पुत्र ये ही हुए; और ये भिन्न भिन्न कुलों, भाषाओं, देशों और जातियों के अनुसार अलग अलग हो गए।


तब बिलाम ने अपनी गूढ़ बात आरम्भ की, और कहने लगा, “बालाक ने मुझे अराम से, अर्थात् मोआब के राजा ने मुझे पूरब के पहाड़ों से बुलवा भेजा : ‘आ, मेरे लिये याक़ूब को शाप दे, आ, इस्राएल को धमकी दे!’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों