Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




इब्रानियों 8:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 क्योंकि यदि वह पहली वाचा निर्दोष होती, तो दूसरी के लिये अवसर न ढूँढ़ा जाता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 क्योंकि यदि पहली वाचा में कोई भी खोट नहीं होता तो दूसरे वाचा के लिए कोई स्थान ही नहीं रह जाता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 क्योंकि यदि वह पहिली वाचा निर्दोष होती, तो दूसरी के लिये अवसर न ढूंढ़ा जाता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 यदि पहला विधान परिपूर्ण होता, तो उसके स्‍थान पर दूसरे की क्‍या आवश्‍यकता थी?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 यदि पहली वाचा निर्दोष होती तो दूसरी को ढूँढ़ने की आवश्यकता न होती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 यदि वह पहली वाचा निर्दोष होती तो दूसरी की ज़रूरत ही न होती.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




इब्रानियों 8:7
5 क्रॉस रेफरेंस  

यदि लेवीय याजक पद के द्वारा सिद्धि प्राप्‍त हो सकती (जिसके सहारे लोगों को व्यवस्था मिली थी) तो फिर क्या आवश्यकता थी कि दूसरा याजक मलिकिसिदक की रीति पर खड़ा हो, और हारून की रीति का न कहलाए?


इस प्रकार, पहली आज्ञा निर्बल और निष्फल होने के कारण लोप हो गई


तो क्या व्यवस्था परमेश्‍वर की प्रतिज्ञाओं के विरोध में है? कदापि नहीं! क्योंकि यदि ऐसी व्यवस्था दी जाती जो जीवन दे सकती, तो सचमुच धार्मिकता व्यवस्था से होती।


पर उन याजकों से बढ़कर सेवा यीशु को मिली क्योंकि वह और भी उत्तम वाचा का मध्यस्थ ठहरा, जो और उत्तम प्रतिज्ञाओं के सहारे बाँधी गई है।


फिर मैं इस वाचा और इस शपथ में केवल तुम को नहीं,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों