Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




आमोस 5:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 परन्तु न्याय को नदी के समान, और धर्म को महानद के समान बहने दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 तुम्हें अपने सारे देश में न्याय को नदी की तरह बहने देना चाहिये। अच्छाई को सदा सरिता की धारा की तरह बहने दो जो कभी सूखती नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 परन्तु न्याय को नदी की नाईं, और धर्म महानद की नाईं बहने दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 परन्‍तु न्‍याय को जलधारा-सा और धर्म को निरन्‍तर बहनेवाले झरने की तरह सदा बहने दो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 पर न्याय को नदी के समान, तथा धर्मीपन को कभी न सूखनेवाले सोते के समान बहने दो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 परन्तु न्याय को नदी के समान, और धार्मिकता को महानद के समान बहने दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




आमोस 5:24
11 क्रॉस रेफरेंस  

धर्म और न्याय करना, यहोवा को बलिदान से अधिक अच्छा लगता है।


भला होता कि तू ने मेरी आज्ञाओं को ध्यान से सुना होता! तब तेरी शान्ति नदी के समान और तेरा धर्म समुद्र की लहरों के समान होता;


यहोवा यों कहता है, न्याय और धर्म के काम करो; और लुटे हुए को अन्धेर करनेवाले के हाथ से छुड़ाओ। परदेशी, अनाथ और विधवा पर अन्धेर व उपद्रव मत करो, न इस स्थान में निर्दोषों का लहू बहाओ।


“परमेश्‍वर यहोवा यों कहता है : हे इस्राएल के प्रधानो! बस करो, उपद्रव और उत्पात को दूर करो, और न्याय और धर्म के काम किया करो; मेरी प्रजा के लोगों को निकाल देना छोड़ दो, परमेश्‍वर यहोवा की यही वाणी है।


क्योंकि मैं बलिदान से नहीं, स्थिर प्रेम ही से प्रसन्न होता हूँ, और होमबलियों से अधिक यह चाहता हूँ कि लोग परमेश्‍वर का ज्ञान रखें।


अपने गीतों का कोलाहल मुझ से दूर करो; तुम्हारी सारंगियों का सुर मैं न सुनूँगा।


हे न्याय के बिगाड़नेवालो और धर्म को मिट्टी में मिलानेवालो!


हे मनुष्य, वह तुझे बता चुका है कि अच्छा क्या है; और यहोवा तुझ से इसे छोड़ और क्या चाहता है, कि तू न्याय से काम करे, और कृपा से प्रीति रखे, और अपने परमेश्‍वर के साथ नम्रता से चले?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों