आमोस 1:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 मैं अशदोद के रहनेवालों को और अश्कलोन के राजदण्डधारी को भी नष्ट करूँगा; मैं अपना हाथ एक्रोन के विरुद्ध चलाऊँगा, और शेष पलिश्ती लोग नष्ट होंगे,” परमेश्वर यहोवा का यही वचन है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 मैं अशदोद में राजसिंहासन पर बैठने वाले व्यक्ति को नष्ट करूँगा। मैं अश्कलोन में राजदण्ड धारण करने वाले राजा को नष्ट करूँगा। मैं एक्रोन के लोगों को दण्ड दूँगा। तब अभी तक जीवित बचे पलिश्ती मरेंगे।” परमेश्वर यहोवा ने यह सब कहा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 मैं अशदोद के रहने वालों को और अश्कलोन के राजदण्डधारी को भी नाश करूंगा; मैं अपना हाथ एक्रोन के विरुद्ध चलाऊंगा, और शेष पलिश्ती लोग नाश होंगे, परमेश्वर यहोवा का यही वचन है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 मैं अश्दोद नगर-राज्य के निवासियों को, अश्कलोन नगर-राज्य के राजदण्ड-धारी शासक को मिटा दूंगा। मैं एक्रोन नगर-राज्य पर हाथ उठाऊंगा। पलिश्ती संघ-राज्य के बचे हुए निवासी भी समाप्त हो जाएंगे।’ स्वामी-प्रभु ने यह कहा है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 मैं अशदोद के राजा को, और अश्कलोन में राजदंड धरनेवाले को नाश कर दूंगा. एक्रोन पर मैं अपने हाथों से तब तक वार करूंगा, जब तक कि आखिरी फिलिस्तीनी भी मार न डाला जाए,” यह प्रभु याहवेह का कहना है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 मैं अश्दोद के रहनेवालों को और अश्कलोन के राजदण्डधारी को भी नष्ट करूँगा; मैं अपना हाथ एक्रोन के विरुद्ध चलाऊँगा, और शेष पलिश्ती लोग नष्ट होंगे,” परमेश्वर यहोवा का यही वचन है। अध्याय देखें |