अय्यूब 9:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 वे तेजी से सरकंडों की नावों के समान चले जाते हैं, या अहेर पर झपटते हुए उक़ाब के समान। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 वेग से मेरे दिन बीत रहे हैं जैसे श्री—पत्र की नाव बही चली जाती है, मेरे दिन टूट पड़ते है ऐसे जैसे उकाब अपने शिकार पर टूट पड़ता हो! अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 वे वेग चाल से नावों की नाईं चले जाते हैं, वा अहेर पर झपटते हुए उक़ाब की नाईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 वे सरकंडे की नावों की तेजी से गुजर रहे हैं, जिस वेग से बाज अपने शिकार पर झपटता है; उसी वेग से मेरे दिन बीत रहे हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 ये ऐसे निकले जा रहे हैं, कि मानो ये सरकंडों की नौकाएं हों, मानो गरुड़ अपने शिकार पर झपटता है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 वे तेजी से सरकण्डों की नावों के समान चले जाते हैं, या अहेर पर झपटते हुए उकाब के समान। अध्याय देखें |