अय्यूब 6:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 मुझ में बल ही क्या है कि मैं आशा रखूँ? मेरा अन्त ही क्या होगा कि मैं धीरज धरूँ? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 “मेरी शक्ति क्षीण हो चुकी है अत: जीते रहने की आशा मुझे नहीं है। मुझ को पता नहीं कि अंत में मेरे साथ क्या होगा इसलिये धीरज धरने का मेरे पास कोई कारण नहीं है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 मुझ में बल ही क्या है कि मैं आशा रखूं? और मेरा अन्त ही क्या होगा, कि मैं धीरज धरूं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 मुझ में बल ही क्या है कि मैं प्रभु के अनुग्रह की प्रतीक्षा करूं? जब मेरा अन्त निश्चित है तब मैं अपने प्राण को क्या धीरज दूं? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 “क्या है मेरी शक्ति, जो मैं आशा करूं? क्या है मेरी नियति, जो मैं धैर्य रखूं? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 मुझ में बल ही क्या है कि मैं आशा रखूँ? और मेरा अन्त ही क्या होगा कि मैं धीरज धरूँ? अध्याय देखें |