अय्यूब 38:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 ‘यहीं तक आ, और आगे न बढ़, और तेरी उमंडनेवाली लहरें यहीं थम जाएँ’? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 मैंने सागर से कहा, ‘तू यहाँ तक आ सकता है किन्तु और अधिक आगे नहीं। तेरी अभिमानी लहरें यहाँ तक रुक जायेंगी।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 यहीं तक आ, और आगे न बढ़, और तेरी उमंडने वाली लहरें यहीं थम जाएं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 और समुद्र को यह आदेश दिया था, “तू यहाँ तक आ सकेगा, इससे आगे नहीं! तेरी उमड़नेवाली लहरें यहाँ ठहर जाएंगी।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 तथा मैंने यह आदेश दे दिया ‘तुम यहीं तक आ सकते हो, इसके आगे नहीं तथा यहां आकर तुम्हारी वे सशक्त वाली तरंगें रुक जाएंगी’? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 ‘यहीं तक आ, और आगे न बढ़, और तेरी उमड़नेवाली लहरें यहीं थम जाएँ।’ अध्याय देखें |