Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 3:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 घोर अन्धकार उस रात को पकड़े; वर्ष के दिनों के बीच वह आनन्द न करने पाए, और न महीनों में उसकी गिनती की जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 उस रात को गहरा अंधकार जकड़ ले, उस रात की गिनती न हो। उस रात को किसी महीने में सम्मिलित न करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 घोर अन्धकार उस रात को पकड़े; वर्ष के दिनों के बीच वह आनन्द न करने पाए, और न महीनों में उसकी गिनती की जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 उस रात को— जब मैं गर्भ में आया था, तिमिर अंधकार घेर ले; साल के दिनों में उसको आनन्‍द का दिन न माना जाए; महीने के दिनों में उसको गिना न जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 उस रात्रि को भी अंधकार अपने वश में कर ले; वर्ष के दिनों में, यह दिन आनन्दमय न समझा जाए; माहों में उस दिन की गणना न की जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 घोर अंधकार उस रात को पकड़े; वर्षा के दिनों के बीच वह आनन्द न करने पाए, और न महीनों में उसकी गिनती की जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 3:6
2 क्रॉस रेफरेंस  

अन्धकार और मृत्यु की छाया उस पर रहे। बादल उस पर छाए रहें; और दिन को अन्धेरा कर देनेवाली चीजें उसे डराएँ।


सुनो, वह रात बाँझ हो जाए; उसमें गाने का शब्द न सुन पड़े।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों