अय्यूब 26:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “निर्बल जन की तू ने कितनी बड़ी सहायता की, और जिसकी बाँह में सामर्थ्य नहीं, उसको तू ने कैसे सम्भाला है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 “हे बिल्दद, सोपर और एलीपज जो लोग दुर्बल हैं तुम सचमुच उनको सहारा दे सकते हो। अरे हाँ! तुमने दुर्बल बाँहों को फिर से शक्तिशाली बनाया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 निर्बल जन की तू ने क्या ही बड़ी सहायता की, और जिसकी बांह में सामर्थ्य नहीं, उसको तू ने कैसे सम्भाला है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘तुमने निर्बल जन की अच्छी सहायता की! वाह! तुमने कमजोर मनुष्य को खूब सम्भाला! अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 “क्या सहायता की है तुमने एक दुर्बल की! वाह! कैसे तुमने बिना शक्ति का उपयोग किए ही एक हाथ की रक्षा कर डाली है! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 “निर्बल जन की तूने क्या ही बड़ी सहायता की, और जिसकी बाँह में सामर्थ्य नहीं, उसको तूने कैसे सम्भाला है? अध्याय देखें |