अय्यूब 24:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 उनको खेत में चारा काटना, और दुष्टों की बची बचाई दाख बटोरना पड़ता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 गरीब लोग भूसा और चारा साथ साथ ऐसे उन खेतों से पाते हैं जिनके वे अब स्वामी नहीं रहे। दुष्टों के अंगूरों के बगीचों से बचे फल वे बीना करते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 उन को खेत में चारा काटना, और दुष्टों की बची बचाई दाख बटोरना पड़ता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 वे खेत में अपना भोज्य पदार्थ एकत्र करते हैं; वे धनी दुर्जन के अंगूर-उद्यान में बचे हुए अंगूर बटोरते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 अपने खेत में वे चारा एकत्र करते हैं तथा दुर्वृत्तों के दाख की बारी से सिल्ला उठाते हैं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 उनको खेत में चारा काटना, और दुष्टों की बची बचाई दाख बटोरना पड़ता है। अध्याय देखें |