अय्यूब 22:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 “उस से मेलमिलाप कर तब तुझे शान्ति मिलेगी; और इससे तेरी भलाई होगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 “अय्यूब, अब स्वयं को तू परमेश्वर को अर्पित कर दे, तब तू शांति पायेगा। यदि तू ऐसा करे तो तू धन्य और सफल हो जायेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 उस से मेलमिलाप कर तब तुझे शान्ति मिलेगी; और इस से तेरी भलाई होगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 ‘ओ अय्यूब, परमेश्वर से मेल-मिलाप कर लो; तब तुम्हें शान्ति मिलेगी; इसी से तुम्हारी भलाई होगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 “अब भी समर्पण करके परमेश्वर से मेल कर लो; तब तो तुम्हारे कल्याण की संभावना है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 “परमेश्वर से मेल मिलाप कर तब तुझे शान्ति मिलेगी; और इससे तेरी भलाई होगी। अध्याय देखें |