Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 20:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 वह नागों का विष चूस लेगा, वह करैत के डसने से मर जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 दुष्ट जन साँपों के विष को चूस लेगा किन्तु साँपों के विषैले दाँत उसे मार डालेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 वह नागों का विष चूस लेगा, वह करैत के डसने से मर जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 दुर्जन सर्प का विष चूसेगा, करैत सांप उसको डसेगा, और वह मर जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 वह तो नागों के विष को चूस लेता है; सर्प की जीभ उसका संहार कर देती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 वह नागों का विष चूस लेगा, वह करैत के डसने से मर जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 20:16
9 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि सर्वशक्‍तिमान के तीर मेरे अन्दर चुभे हैं; और उनका विष मेरी आत्मा में पैठ गया है; परमेश्‍वर की भयंकर बात मेरे विरुद्ध पाँति बाँधे हैं।


कृपालु मनुष्य अपना ही भला करता है, परन्तु जो क्रूर है, वह अपनी ही देह को दु:ख देता है।


क्योंकि अन्त में वह सर्प के समान डसता है, और करैत के समान काटता है।


दक्खिन देश के पशुओं के विषय भारी वचन। वे अपनी धन सम्पत्ति को जवान गदहों की पीठ पर, और अपने खजानों को ऊँटों के कूबड़ों पर लादे हुए, संकट और सकेती के देश में होकर, जहाँ सिंह और सिंहनी, नाग और उड़नेवाले तेज विषधर सर्प रहते हैं, उन लोगों के पास जा रहे हैं जिनसे उनको लाभ न होगा।


जब उसने बहुत से फरीसियों और सदूकियों को बपतिस्मा के लिए अपने पास आते देखा, तो उनसे कहा, “हे साँप के बच्‍चो, तुम्हें किसने जता दिया कि आनेवाले क्रोध से भागो?


उनका गला खुली हुई कब्र है, उन्होंने अपनी जीभों से छल किया है, उनके होठों में साँपों का विष है।


वे भूख से दुबले हो जाएँगे, और अंगारों से और कठिन महारोगों से ग्रसित हो जाएँगे; और मैं उन पर पशुओं के दाँत लगवाऊँगा, और धूलि पर रेंगनेवाले सर्पों का विष छोड़ दूँगा।


उनका दाखमधु साँपों का सा विष, और काले नागों का सा हलाहल है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों