Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 15:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 तेरा मन क्यों तुझे खींच ले जाता है, और तू आँख से क्यों सैन करता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 अय्यूब, क्यों तेरा हृदय तुझे खींच ले जाता है? तू क्रोध में क्यों हम पर आँखें तरेरता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 तेरा मन क्यों तुझे खींच ले जाता है? और तू आंख से क्यों सैन करता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 तुम्‍हारा हृदय तुम्‍हें कहाँ ले जा रहा है? तुम्‍हारी आँखें आवेश में क्‍यों चमक रही हैं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 क्यों तुम्हारा हृदय उदासीन हो गया है? क्यों तुम्हारे नेत्र क्रोध में चमक रहे हैं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 तेरा मन क्यों तुझे खींच ले जाता है? और तू आँख से क्यों इशारे करता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 15:12
11 क्रॉस रेफरेंस  

“यदि तू अपना मन शुद्ध करे, और ईश्‍वर की ओर अपने हाथ फैलाए,


तू भी अपनी आत्मा परमेश्‍वर के विरुद्ध करता है, और अपने मुँह से व्यर्थ बातें निकलने देता है।


निश्‍चय जो मेरे संग हैं वे ठट्ठा करनेवाले हैं, और उनका झगड़ा रगड़ा मुझे लगातार दिखाई देता है।


“परन्तु वे जो मन ही मन भक्‍तिहीन होकर क्रोध बढ़ाते, और जब वह उनको बाँधता है, तब भी दोहाई नहीं देते,


मेरे झूठ बोलनेवाले शत्रु मेरे विरुद्ध आनन्द न करने पाएँ, जो अकारण मेरे बैरी हैं, वे आपस में नैन से सैन न करने पाएँ।


वह नैन से सैन और पाँव से इशारा, और अपनी अंगुलियों से संकेत करता है,


हे जवान, अपनी जवानी में आनन्द कर, और अपनी जवानी के दिनों में मगन रह; अपनी मनमानी कर और अपनी आँखों की दृष्‍टि के अनुसार चल। परन्तु यह जान रख कि इन सब बातों के विषय परमेश्‍वर तेरा न्याय करेगा।


इसलिये अपनी इस बुराई से मन फिराकर प्रभु से प्रार्थना कर, सम्भव है तेरे मन का विचार क्षमा किया जाए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों