3 यूहन्ना 1:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 हे प्रिय, मेरी यह प्रार्थना है कि जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही तू सब बातों में उन्नति करे और भला चंगा रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 हे मेरे प्रिय मित्र, मैं प्रार्थना करता हूँ कि तू जैसे आध्यात्मिक रूप से उन्नति कर रहा है, वैसे ही सब प्रकार से उन्नति करता रह और स्वास्थ्य का आनन्द उठाता रह। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 हे प्रिय, मेरी यह प्रार्थना है; कि जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही तू सब बातों मे उन्नति करे, और भला चंगा रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 प्रियवर! मेरी हार्दिक कामना है कि सब तरह से आपका कल्याण हो और आपकी आत्म की तरह, आपका शरीर भी पूर्ण स्वस्थ रहे; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 हे प्रिय, मेरी प्रार्थना है कि जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही सब बातों में उन्नति करे और स्वस्थ रहे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 प्रिय भाई बहनो, मेरी कामना है कि जिस प्रकार तुम अपनी आत्मा में उन्नत हो, ठीक वैसे ही अन्य क्षेत्रों में भी उन्नत होते जाओ और स्वस्थ रहो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 हे प्रिय, मेरी यह प्रार्थना है; कि जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही तू सब बातों में उन्नति करे, और भला चंगा रहे। अध्याय देखें |