2 शमूएल 9:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 राजा ने पूछा, “क्या शाऊल के घराने में से कोई अब तक बचा है, जिसको मैं परमेश्वर की सी प्रीति दिखाऊँ?” सीबा ने राजा से कहा, “हाँ, योनातान का एक बेटा तो है, जो लँगड़ा है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 राजा ने पूछा, “क्या शाऊल के परिवार में कोई बचा है? मैं उस व्यक्ति पर परमेश्वर की कृपा दिखाना चाहता हूँ।” सीबा ने राजा दाऊद से कहा, “योनातन का एक पुत्र अभी तक जीवित है? वह दोनों पैरों से लंगड़ा है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 राजा ने पूछा, क्या शाऊल के घराने में से कोई अब तक बचा है, जिस को मैं परमेश्वर की सी प्रीति दिखाऊं? सीबा ने राजा से कहा, हां, योनातन का एक बेटा तो है, जो लंगड़ा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 राजा दाऊद ने फिर पूछा, ‘क्या शाऊल के परिवार में अब तक कोई बचा है? मैं उस पर परमेश्वर की करुणा प्रकट करना चाहता हूँ।’ सीबा ने राजा से कहा, ‘राजकुमार योनातन का एक पुत्र अब तक जीवित है। वह दोनों पैर से लंगड़ा है।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 इस पर राजा ने इससे आगे प्रश्न किया, “क्या शाऊल के वंश में अब कोई भी शेष न रहा, जिस पर मैं परमेश्वर की दया दिखा सकूं?” ज़ीबा ने उन्हें उत्तर दिया, “योनातन का एक पुत्र ज़रूर जीवित है. दोनों ही पैरों से वह अपंग है.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 राजा ने पूछा, “क्या शाऊल के घराने में से कोई अब तक बचा है, जिसको मैं परमेश्वर की सी प्रीति दिखाऊँ?” सीबा ने राजा से कहा, “हाँ, योनातान का एक बेटा तो है, जो लँगड़ा है।” अध्याय देखें |