2 शमूएल 8:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 अर्थात् अरामियों, मोआबियों, अम्मोनियों, पलिश्तियों, और अमालेकियों के सोने चाँदी को, और रहोब के पुत्र सोबा के राजा हददेजेर की लूट को भी रखा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 ये राष्ट्र अराम, मोआब, अम्मोन, पलिश्ती और अमालेक थे। दाऊद ने सोबा के राजा रेहोब के पुत्र हददेजेर को भी पराजित किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 अर्थात अरामियों, मोआबियों, अम्मानियों, पलिश्तियों, और अमालेकियों के सोने चांदी को, और रहोब के पुत्र सोबा के राजा हददेजेर की लूट को भी रखा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 उसने एदोमी, मोआबी, अम्मोनी, पलिश्ती और अमालेकी राष्ट्र से तथा रहोब के पुत्र और सोबाह के राजा हदद-एजेर की लूट में से सोना, चांदी और पीतल छीना, और प्रभु को अर्पित किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 यानी, एदोम, मोआब, अम्मोन के वंशजों, फिलिस्तीनियों और अमालेकियों और ज़ोबाह के पुत्र, राजा हादेदेज़र से कब्जा किये गए थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 अर्थात् अरामियों, मोआबियों, अम्मोनियों, पलिश्तियों, और अमालेकियों के सोने चाँदी को, और रहोब के पुत्र सोबा के राजा हदादेजेर की लूट को भी रखा। अध्याय देखें |