Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 5:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 तब पलिश्ती आकर रपाईम नामक तराई में फैल गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 पलिश्ती आए और रपाईम की घाटी में उन्होंने अपना डेरा डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 तब पलिश्ती आकर रपाईम नाम तराई में फैल गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 पलिश्‍ती सैनिक आए। वे रपाईम घाटी में फैल गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 इस समय फिलिस्तीनी आकर रेफाइम घाटी में फैल गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 तब पलिश्ती आकर रपाईम नामक तराई में फैल गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 5:18
8 क्रॉस रेफरेंस  

चौदहवें वर्ष में कदोर्लाओमेर और उसके संगी राजा आए, और अशतरोत्कनम में रपाइयों को, और हाम में जूजियों को, और शाबेकिर्यातैम में एमियों को,


फिर तीसों मुख्य सरदारों में से तीन जन कटनी के दिनों में दाऊद के पास अदुल्‍लाम नामक गुफ़ा में आए, और पलिश्तियों का दल रपाईम नामक तराई में छावनी डाले हुए था।


फिर दूसरी बार पलिश्ती चढ़ाई करके रपाईम नामक तराई में फैल गए।


तीसों मुख्य पुरुषों में से तीन दाऊद के पास चट्टान को, अर्थात् अदुल्‍लाम नामक गुफा में गए, और पलिश्तियों की छावनी रपाईम नामक तराई में पड़ी हुई थी।


और ऐसा होगा जैसा लवनेवाला अनाज काटकर बालों को अपनी अँकवार में समेटे या रपाईम नामक तराई में कोई सिला बीनता हो।


फिर वही सीमा हिन्नोम के पुत्र की तराई से होकर यबूस (जो यरूशलेम कहलाता है) के दक्षिण की ओर से चढ़ते हुए उस पहाड़ की चोटी पर पहुँची, जो पश्‍चिम की ओर हिन्नोम की तराई के सामने और रपाईम की तराई के उत्तरवाले सिरे पर है;


यहोशू ने उनसे कहा, “यदि तुम गिनती में बहुत हो, और एप्रैम का पहाड़ी देश तुम्हारे लिये छोटा हो, जो परिज्जियों और रपाइयों का देश जो जंगल है उसमें जाकर पेड़ों को काट डालो।”


और उस पहाड़ के सिरे पर उतरी, जो हिन्नोम के पुत्र की तराई के सामने और रपाईम नामक तराई के उत्तरी ओर है; वहाँ से वह हिन्नोम की तराई में, अर्थात् यबूस के दक्षिणी ओर होकर एनरोगेल को उतरी;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों