2 शमूएल 23:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 फिर तीसों मुख्य सरदारों में से तीन जन कटनी के दिनों में दाऊद के पास अदुल्लाम नामक गुफ़ा में आए, और पलिश्तियों का दल रपाईम नामक तराई में छावनी डाले हुए था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 एक बार जब दाऊद अदुल्लाम की गुफा में था तीस योद्धोओं में से तीन दाऊद के पास आए। ये तीनों व्यक्ति अदुल्लाम की गुफा तक रेंगते हुये गुफा तक दाऊद के पास आए। पलिश्ती सेना ने अपना डेरा रपाईम की घाटी में डाला था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 फिर तीसों मुख्य सरदारों में से तीन जन कटनी के दिनों में दाऊद के पास अदुल्लाम नाम गुफ़ा में आए, और पलिश्तियों का दल रपाईम नाम तराई में छावनी किए हुए था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 तीस योद्धाओं में से तीन महायोद्धा फसल की कटनी के आरम्भिक दिनों में निकले। वे दाऊद के पास अदूल्लाम गुफा में आए। पलिश्ती सैन्य-दल रपाईम घाटी में पड़ाव डाले हुए था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 कटनी के अवसर पर चट्टान में अदुल्लाम गुफा में तीस प्रमुख अधिकारियों में से तीन दावीद से भेंटकरने गए. इस समय, रेफाइम की फिलिस्तीनी सेना घाटी में शिविर डाले हुए थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 फिर तीसों मुख्य सरदारों में से तीन जन कटनी के दिनों में दाऊद के पास अदुल्लाम नामक गुफा में आए, और पलिश्तियों का दल रपाईम नामक तराई में छावनी किए हुए था। अध्याय देखें |