2 शमूएल 20:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 और उसके पास योआब का एक जवान खड़ा होकर कहने लगा, “जो कोई योआब के पक्ष और दाऊद की ओर का हो वह योआब के पीछे हो ले।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 योआब के युवकों में से एक व्यक्ति अमासा के शव के पास खड़ा रहा। इस युवक ने कहा, “हर एक व्यक्ति जो योआब और दाऊद का समर्थन करता है, उसे योआब का अनुसरण करना चाहिये। शेबा का पीछा करने में उसकी सहायता करो।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और उसके पास योआब का एक जवान खड़ा हो कर कहने लगा, जो कोई योआब के पक्ष और दाऊद की ओर का हो वह योआब के पीछे हो ले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 योआब का एक सैनिक अमासा के शव के पास खड़ा हो गया। उसने आह्वान किया, ‘जो योआब को पसन्द करता है, जो दाऊद के पक्ष में है, वह योआब के पीछे आए।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 योआब के एक युवा सैनिक ने अमासा के निकट खड़े होकर घोषणा की, “जो कोई योआब के समर्थक हैं, जो कोई दावीद पक्ष में है, वह योआब का अनुसरण करे!” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 और उसके पास योआब का एक जवान खड़ा होकर कहने लगा, “जो कोई योआब के पक्ष और दाऊद की ओर का हो वह योआब के पीछे हो ले।” अध्याय देखें |