2 शमूएल 2:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 अब्नेर ने असाहेल से फिर कहा, “मेरा पीछा छोड़ दे; मुझ को क्यों तुझे मारके मिट्टी में मिला देना पड़े? ऐसा करके मैं तेरे भाई योआब को अपना मुख कैसे दिखाऊँगा?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 अब्नेर ने असाहेल से फिर कहा, “मेरा पीछा करना छोड़ो। यदि तुम पीछा करना नहीं छोड़ते तो मैं तुमको मार डालूँगा। यदि मैं तुम्हें मार डालूँगा तो मैं फिर तुम्हारे भाई योआब का मुख नहीं देख सकूँगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 अब्नेर ने असाहेल से फिर कहा, मेरा पीछा छोड़ दे; मुझ को क्यों तुझे मार के मिट्टी में मिला देना पड़े? ऐसा करके मैं तेरे भाई योआब को अपना मुख कैसे दिखाऊंगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 अब्नेर ने असाएल से फिर कहा, ‘मेरा पीछा करना छोड़ दो। मैं तुम पर वार कर तुम्हें धराशायी करना नहीं चाहता। मैं तुम्हारे भाई योआब को अपना मुँह कैसे दिखा सकूँगा?’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 अबनेर ने आसाहेल को पुनः आदेश दिया, “मेरा पीछा करना छोड़ो! मैं नहीं चाहता कि मैं तुम पर वार करके तुम्हें धराशायी कर दूं. तब मैं तुम्हारे भाई योआब को अपना मुख कैसे दिखा सकूंगा?” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 अब्नेर ने असाहेल से फिर कहा, “मेरा पीछा छोड़ दे; मुझ को क्यों तुझे मारकर मिट्टी में मिला देना पड़े? ऐसा करके मैं तेरे भाई योआब को अपना मुख कैसे दिखाऊँगा?” अध्याय देखें |