2 शमूएल 2:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 तब वे उठे, और बिन्यामीन, अर्थात् शाऊल के पुत्र ईशबोशेत के पक्ष के लिये बारह जन गिनकर निकले, और दाऊद के जनों में से भी बारह निकले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 तब युवक उठे। दोनों टोलियों ने मुकाबले के लिए अपने युवकों को गिना। दाऊद के सैनिकों में से बारह युवक चुने गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 तब वे उठे, और बिन्यामीन, अर्थात शाऊल के पुत्र ईशबोशेत के पक्ष के लिये बारह जन गिनकर निकले, और दाऊद के जनों में से भी बारह निकले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 अत: वे उठे। उनकी गणना की गई : ईशबोशेत की ओर से बिन्यामिन कुल के बारह सैनिक, और दाऊद के दरबारियों में से बारह। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 तब युवा आगे आते गए और उनकी गणना की जाती रही. शाऊल के पुत्र इश-बोशेथ और बिन्यामिन के पक्ष से बारह और दावीद के पक्ष से भी बारह युवक सामने आए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 तब वे उठे, और बिन्यामीन, अर्थात् शाऊल के पुत्र ईशबोशेत के पक्ष के लिये बारह जन गिनकर निकले, और दाऊद के जनों में से भी बारह निकले। अध्याय देखें |