2 शमूएल 2:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 तब अब्नेर ने योआब से कहा, “जवान लोग उठकर हमारे सामने खेलें।” योआब ने कहा, “वे उठें।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 अब्नेर ने योआब से कहा, “हम लोग युवकों को खड़े होने दें और यहाँ एक मुकाबला हो जाने दो।” योआब ने कहा, “हाँ, उनमें मुकाबला हो जाने दो।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 तब अब्नेर ने योआब से कहा, जवान लोग उठ कर हमारे साम्हने खेलें। योआब ने कहा, वे उठें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 अब्नेर ने योआब से कहा, ‘हमारे और तुम्हारे सैनिक उठें, और हमारे सम्मुख द्वन्द्वयुद्ध का खेल प्रदर्शित करें।’ अत: योआब ने आदेश दिया, ‘सैनिको, उठो!’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 अबनेर ने योआब से कहा, “हमारे ये युवा आगे बढ़ें और हमारे सामने इनकी स्पर्धा हो जाए.” योआब सहमत हो गए, “ठीक है, वे आगे बढ़े.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 तब अब्नेर ने योआब से कहा, “जवान लोग उठकर हमारे सामने खेलें।” योआब ने कहा, “वे उठें।” अध्याय देखें |