2 शमूएल 10:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 यह देखकर कि हम इस्राएल से हार गए हैं, जितने राजा हददेजेर के अधीन थे उन सभों ने इस्राएल के साथ संधि की, और उसके अधीन हो गए। इसलिये अरामी अम्मोनियों की और सहायता करने से डर गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 जो राजा, हददेजेर की सेवा कर रहे थे उन्होंने देखा कि इस्राएलियों ने उनको हरा दिया। इसलिये उन्होंने इस्राएलियों से सन्धि की और उनकी सेवा करने लगे। अरामी अम्मोनियों को फिर सहायता देने से भयभीत रहने लगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 यह देखकर कि हम इस्राएल से हार गए हैं, जितने राजा हददेजेर के आधीन थे उन सभों ने इस्राएल के साथ संधि की, और उसके आधीन हो गए। और अरामी अम्मोनियों की और सहायता करने से डर गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 जब हदद-एजेर के अधीन राजाओं ने देखा कि वे इस्राएलियों के सम्मुख हार गए, तब उन्होंने इस्राएलियों के साथ शान्ति स्थापित कर ली। वे इस्राएलियों के अधीन हो गए। सीरियाई सेना अम्मोनी सेना की पुन: सहायता करने से डरने लगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 जब हादेदेज़र के सभी जागीरदारों ने यह देखा कि वे इस्राएल द्वारा हरा दिया गया है, उन्होंने इस्राएल से संधि कर ली और इस्राएल के अधीन हो गए. इसके बाद अम्मोनियों की सहायता करने में अरामी झिझकने लगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 यह देखकर कि हम इस्राएल से हार गए हैं, जितने राजा हदादेजेर के अधीन थे उन सभी ने इस्राएल के साथ संधि की, और उसके अधीन हो गए। इसलिए अरामी अम्मोनियों की और सहायता करने से डर गए। अध्याय देखें |