2 राजाओं 8:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 यों एदोम यहूदा के वश से छूट गया, और आज तक वैसा ही है। उस समय लिब्ना ने भी यहूदा की अधीनता छोड़ दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 इस प्रकार एदोमी यहूदा के शसन से स्वतन्त्र हो गए और वे आज तक यहूदा के शासन से स्वन्त्र हैं। उसी समय लिब्ना भी यहूदा के शासन से स्वतन्त्र हो गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 यों एदोम यहूदा के वश से छूट गया, और आज तक वैसा ही है। उस समय लिब्ना ने भी यहूदा की आधीनता छोड़ दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 इस कारण एदोम राज्य आज भी यहूदा राज्य से विद्रोह किए हुए है। उन्हीं दिनों में लिब्ना राज्य ने भी विद्रोह कर दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 फलस्वरूप एदोम आज तक इस्राएल के विरुद्ध विद्रोह की स्थिति में है. इसी समय लिबनाह ने भी विद्रोह कर दिया था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 अतः एदोम यहूदा के वश से छूट गया, और आज तक वैसा ही है। उस समय लिब्ना ने भी यहूदा की अधीनता छोड़ दी। अध्याय देखें |