2 राजाओं 3:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 उसने वह किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है तौभी उसने अपने माता–पिता के बराबर नहीं किया वरन् अपने पिता की बनवाई हुई बाल की लाठ को दूर किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 यहोराम ने वह सब किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है। परन्तु यहोराम अपने माता पिता की तरह न था क्योंकि उस ने उस स्तम्भ को दूर कर दिया जो उसके पिता ने बाल की पूजा के लिये बनवाई थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 उसने वह किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है तौभी उसने अपने माता-पिता के बराबर नहीं किया वरन अपने पिता की बनवाई हुई बाल की लाठ को दूर किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 जो कार्य प्रभु की दृष्टि में बुरा था, उसने वही किया। परन्तु जैसा उसके पिता और उसकी माता ने किया था वैसा उसने नहीं किया। जो स्तम्भ बअल देवता के लिए उसके पिता ने प्रतिष्ठित किया था, उसको यहोराम ने गिरा दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 याहवेह की दृष्टि में उसका व्यवहार गलत था; हालांकि उतना नहीं जैसा उसके पिता और माता का था; क्योंकि उसने अपने पिता द्वारा बनवाए हुए बाल के खंभों को हटा दिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 उसने वह किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा था तो भी उसने अपने माता-पिता के बराबर नहीं किया वरन् अपने पिता की बनवाई हुई बाल के स्तम्भ को दूर किया। अध्याय देखें |