2 राजाओं 25:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 अंगरक्षकों के प्रधान ने सरायाह महायाजक और उसके नीचे के याजक सपन्याह और तीनों द्वारपालों को पकड़ लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 तब नबूजरदान ने मन्दिर से महायाजक सरायाह, द्वितीय याजक सपन्याह और तीन द्वार रक्षकों को लिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 और जल्लादों के प्रधान ने सरायाह महायाजक और उस के नीचे के याजक सपन्याह और तीनों द्वारपालों को पकड़ लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 अंगरक्षकों के नायक ने मुख्य पुरोहित सरायाह, उपपुरोहित सफन्याह तथा तीन द्वारपालों को पकड़ा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 इसके बाद अंगरक्षकों के प्रधान ने प्रमुख पुरोहित सेराइयाह, सहपुरोहित ज़ेफनियाह, और तीन मंदिर द्वारपालों को, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 अंगरक्षकों के प्रधान ने सरायाह महायाजक और उसके नीचे के याजक सपन्याह और तीनों द्वारपालों को पकड़ लिया। अध्याय देखें |
उसके बाद, यहोवा की यह वाणी है, हे यहूदा के राजा सिदकिय्याह, मैं तुझे, तेरे कर्मचारियों और लोगों को वरन् जो लोग इस नगर में मरी, तलवार और महँगी से बचे रहेंगे, उनको बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर और उनके प्राण के शत्रुओं के वश में कर दूँगा। वह उनको तलवार से मार डालेगा; उन पर न तो वह तरस खाएगा, न कुछ कोमलता दिखाएगा और न कुछ दया करेगा।’