2 राजाओं 23:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 फिर पुरुषगामियों के घर जो यहोवा के भवन में थे, जहाँ स्त्रियाँ अशेरा के लिये परदे बुना करती थीं, उनको उसने ढा दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 तब राजा योशिय्याह ने यहोवा के मन्दिर में बने पुरषगामियों के कोठों को गिरवा दिया। स्त्रियाँ भी उन घरों का उपयोग करती थीं और असत्य देवी अशेरा के सम्मान के लिये डेरे के आच्छादन बनाती थीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 फिर पुरुषगामियों के घर जो यहोवा के भवन में थे, जहां स्त्रियां अशेरा के लिये पर्दे बुना करती थीं, उन को उसने ढा दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 प्रभु के भवन में पुरुष-गमन कराने वालों के कोठे थे, जहां स्त्रियां भी अशेराह देवी के लिए बुनाई का काम करती थीं। राजा योशियाह ने उन कोठों को ध्वस्त कर दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 राजा ने पुरुष वेश्याओं के घर भी ढाह दिए, जो याहवेह के भवन के आंगन में बनाए गए थे, जहां स्त्रियां अशेराह देवी के लिए दीवार सजाने के वस्त्र बुना करती थी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 फिर पुरुषगामियों के घर जो यहोवा के भवन में थे, जहाँ स्त्रियाँ अशेरा के लिये पर्दे बुना करती थीं, उनको उसने ढा दिया। अध्याय देखें |