2 राजाओं 10:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 परन्तु वे बहुत डर गए, और कहने लगे, “उसके सामने दो राजा भी ठहर न सके, फिर हम कहाँ ठहर सकेंगे?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 किन्तु यिज्रैल के शासक और प्रमुख बहुत भयभीत थे। उन्होंने कहा, “दोनो राजा (योराम और अहज्याह) येहू को रोक नहीं सके। अतः हम भी उसे रोक नहीं सकते!” अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 परंतु वे निपट डर गए, और कहने लगे, उसके साम्हने दो राजा भी ठहर न सके, फिर हम कहां ठहर सकेंगे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 वे येहू का पत्र पढ़कर अत्यन्त भयभीत हो गए। उन्होंने कहा, ‘जब दो राजा उसके सम्मुख खड़े नहीं रह सके तो हम उसके सम्मुख कैसे टिक सकेंगे?’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 मगर वे सभी बहुत ही डर गए थे. उनका विचार था, “जब उसके सामने दो राजा भी ठहर न सके, तो हम कैसे टिक सकेंगे?” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 परन्तु वे बहुत डर गए, और कहने लगे, “उसके सामने दो राजा भी ठहर न सके, फिर हम कहाँ ठहर सकेंगे?” अध्याय देखें |