Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 पतरस 3:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 इसी के कारण उस युग का जगत जल में डूब कर नष्‍ट हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 और इसी से उस युग का संसार जल प्रलय से नष्ट हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 इन्हीं के द्वारा उस युग का जगत जल में डूब कर नाश हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 उस समय का संसार जल में ही नष्‍ट हो गया, क्‍योंकि प्रलय ने उसे जलमग्‍न कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 और इसी के द्वारा उस समय का जगत जलमग्‍‍न होकर नष्‍ट हो गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 यह उनके ठट्ठे का ही परिणाम था कि उस समय का संसार जल की बाढ़ के द्वारा नाश किया गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 पतरस 3:6
6 क्रॉस रेफरेंस  

तब मेरी जो वाचा तुम्हारे और सब जीवित शरीरधारी प्राणियों के साथ बन्धी है; उसको मैं स्मरण करूँगा, तब ऐसा जल–प्रलय फिर न होगा जिससे सब प्राणियों का विनाश हो।


देखो, जब वह वर्षा को रोक रखता है तो जल सूख जाता है; फिर जब वह जल छोड़ देता है, तब पृथ्वी उलट जाती है।


जिस दिन तक नूह जहाज पर न चढ़ा, उस दिन तक लोग खाते–पीते थे, और उनमें विवाह होते थे। तब जल–प्रलय ने आकर उन सब को नष्‍ट किया।


और प्राचीन युग के संसार को भी न छोड़ा वरन् भक्‍तिहीन संसार पर महा जल–प्रलय भेजा, पर धर्म के प्रचारक नूह समेत आठ व्यक्‍तियों को बचा लिया;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों