2 थिस्सलुनीकियों 3:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 और हम टेढ़े और दुष्ट मनुष्यों से बचे रहें क्योंकि हर एक में विश्वास नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 प्रार्थना करो कि हम भटके हुओं और दुष्ट मनुष्यों से दूर रहें। (क्योंकि सभी लोगों का तो प्रभु में विश्वास नहीं होता।) अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 और हम टेढ़े और दुष्ट मनुष्यों से बचे रहें क्योंकि हर एक में विश्वास नहीं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 और यह भी कि टेढ़े तथा दुष्ट लोगों से हम बच निकलें, क्योंकि सभी विश्वासी नहीं हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 और यह कि हम कुटिल और दुष्ट मनुष्यों से बचे रहें; क्योंकि विश्वास सब के पास नहीं है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 और यह भी कि हम टेढ़े मनवाले व्यक्तियों तथा दुष्ट मनुष्यों से सुरक्षित रहें क्योंकि विश्वास का वरदान सभी ने प्राप्त नहीं किया है. अध्याय देखें |