2 तीमुथियुस 3:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 और बचपन से पवित्रशास्त्र तेरा जाना हुआ है, जो तुझे मसीह पर विश्वास करने से उद्धार प्राप्त करने के लिये बुद्धिमान बना सकता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 और तुझे पता है कि तू बचपन से ही पवित्र शास्त्रों को भी जानता है। वे तुझे उस विवेक को दे सकते हैं जिससे मसीह यीशु में विश्वास के द्वारा छुटकारा मिल सकता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 और बालकपन से पवित्र शास्त्र तेरा जाना हुआ है, जो तुझे मसीह पर विश्वास करने से उद्धार प्राप्त करने के लिये बुद्धिमान बना सकता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 और यह कि तुम बचपन से पवित्र आलेखों से परिचित हो। ये पवित्र आलेख तुम्हें उस मुक्ति का ज्ञान दे सकते हैं, जो येशु मसीह में विश्वास करने से प्राप्त होती है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 और यह भी कि बचपन से पवित्रशास्त्र तेरा जाना हुआ है, जो तुझे मसीह यीशु में विश्वास के द्वारा उद्धार पाने के लिए बुद्धि दे सकता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 यह भी कि बचपन से तुम पवित्र अभिलेखों से परिचित हो, जो तुम्हें वह बुद्धिमता देने में समर्थ हैं, जिससे मसीह येशु में विश्वास के द्वारा उद्धार प्राप्त होता है. अध्याय देखें |