2 कुरिन्थियों 3:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 हमारी पत्री तुम ही हो, जो हमारे हृदयों पर लिखी हुई है और उसे सब मनुष्य पहिचानते और पढ़ते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 हमारा पत्र तो तुम स्वयं हो जो हमारे मन में लिखा है, जिसे सभी लोग जानते हैं और पढ़ते हैं अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 हमारी पत्री तुम ही हो, जो हमारे हृदयों पर लिखी हुई है, और उसे सब मनुष्य पहिचानते और पढ़ते है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 आप लोग तो हैं-हमारा पत्र, जो हमारे हृदय पर अंकित रहता है और जिसे सब लोग देख और पढ़ सकते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 हमारा पत्र तो तुम ही हो, जो हमारे हृदयों पर लिखा गया है और उसे सब लोग पहचानते और पढ़ते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 हमारे पत्र तो तुम स्वयं हो—हमारे हृदयों पर लिखे हुए—जो सबके द्वारा पहचाने तथा पढ़े जा सकते हो. अध्याय देखें |