2 कुरिन्थियों 10:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 यह मैं इसलिये कहता हूँ कि पत्रियों के द्वारा तुम्हें डरानेवाला न ठहरूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तो इसके लिये मैं लज्जित नहीं हूँ। मैं अपने पर नियंत्रण रखूँगा कि अपने पत्रों के द्वारा तुम्हें भयभीत करने वाले के रूप में न दिखूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 यह मैं इसलिये कहता हूं, कि पत्रियों के द्वारा तुम्हें डराने वाला न ठहरूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 आप यह न समझें कि मैं अपने पत्रों द्वारा आप को भय दिखाना चाहता हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 कहीं तुम्हें ऐसा न लगे कि मैं अपने पत्रों के द्वारा तुम्हें डरा रहा हूँ; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 मैं नहीं चाहता कि तुम्हें यह अहसास हो कि मैं तुम्हें डराने के उद्देश्य से यह पत्र लिख रहा हूं. अध्याय देखें |