Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 9:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 जो सोना प्रति वर्ष सुलैमान के पास पहुँचा करता था, उसका तौल छ: सौ छियासठ किक्‍कार था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 एक वर्ष में सुलैमान ने जितना सोना पाया, उसका वजन पच्चीस टन था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 जो सोना प्रति वर्ष सुलैमान के पास पहुंचा करता था, उसका तौल छ: सौ छियासठ किक्कार था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 राजा सुलेमान को प्रति वर्ष प्राय: बाईस हजार किलो सोना प्राप्‍त होता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 शलोमोन को हर साल लगभग बाईस हज़ार किलो सोना मिलता था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 जो सोना प्रतिवर्ष सुलैमान के पास पहुँचा करता था, उसका तौल छः सौ छियासठ किक्कार था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 9:13
6 क्रॉस रेफरेंस  

हूराम ने उसके पास अपने जहाजियों के द्वारा जहाज और समुद्र के जानकार मल्‍लाह भेज दिए, और उन्होंने सुलैमान के जहाजियों के संग ओपीर को जाकर वहाँ से साढ़े चार सौ किक्‍कार सोना राजा सुलैमान को ला दिया।


फिर शीबा की रानी ने जो कुछ चाहा वह राजा सुलैमान ने उसको उसकी इच्छा के अनुसार दिया; यह उससे अधिक था, जो वह राजा के पास ले आई थी। तब वह अपने जनों समेत अपने देश को लौट गई।


तेरे मन्दिर के कारण जो यरूशलेम में है, राजा तेरे लिये भेंट ले आएँगे।


तर्शीश और द्वीप द्वीप के राजा भेंट ले आएँगे, शेबा और सबा दोनों के राजा उपहार पहुँचाएँगे।


वह जीवित रहेगा, और शेबा के सोने में से उसको दिया जाएगा। लोग उसके लिये नित्य प्रार्थना करेंगे; और दिन भर उसको धन्य कहते रहेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों