2 इतिहास 3:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 फिर शोभा देने के लिये उस ने भवन में मणि जड़वाए। यह सोना पर्वेम का था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 सुलैमान ने मन्दिर की सुन्दरता के लिये उसमें बहुमूल्य रत्न लगाए। जिस सोने का उपयोग सुलैमान ने किया वह पर्वैम से आया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 फिर शोभा देने के लिये उसने भवन में मणि जड़वाए। और यह सोना पर्वैंम का था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 उसने मन्दिर को मणियों से सजाया। जो सोना भवन में लगा, वह परवइम देश का था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 उन्होंने पूरे भवन को कीमती पत्थर जड़ कर सजाया. यहां इस्तेमाल किया गया सोना परवाइम नामक स्थान से लाया गया सोना था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 फिर शोभा देने के लिये उसने भवन में मणि जड़वाए। और यह सोना पर्वेम का था। अध्याय देखें |
मैं ने तो अपनी शक्ति भर, अपने परमेश्वर के भवन के निमित्त सोने की वस्तुओं के लिये सोना, चाँदी की वस्तुओं के लिये चाँदी, पीतल की वस्तुओं के लिये पीतल, लोहे की वस्तुओं के लिये लोहा, और लकड़ी की वस्तुओं के लिये लकड़ी, और सुलैमानी पत्थर, और जड़ने के योग्य मणि, और पच्चीकारी के काम के लिये भिन्न–भिन्न रंगों के नग, और सब भाँति के मणि और बहुत सा संगमर्मर इकट्ठा किया है।