2 इतिहास 20:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 वे इसमें बस गए और इस में तेरे नाम का एक पवित्रस्थान बनाकर कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 इब्राहीम के वंशज इस देश में रहते थे और उन्होंने एक मन्दिर तेरे नाम पर बनाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 वे इस में बस गए और इस में तेरे नाम का एक पवित्र स्थान बना कर कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 वे इस देश में बस गए। उन्होंने तेरे नाम की महिमा के लिए एक पवित्र स्थान बनाया, और यह घोषणा की, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 वे इसमें रह रहे हैं. आपकी महिमा में यह कहते हुए एक पवित्र स्थान को बनाया, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 वे इसमें बस गए और इसमें तेरे नाम का एक पवित्रस्थान बनाकर कहा, अध्याय देखें |
देख, मैं अपने परमेश्वर यहोवा के नाम का एक भवन बनाने पर हूँ कि उसे उसके लिये पवित्र करूँ और उसके सम्मुख सुगन्धित धूप जलाऊँ, और नित्य भेंट की रोटी उस में रखी जाए; और प्रतिदिन सबेरे और साँझ को, और विश्राम और नये चाँद के दिनों में और हमारे परमेश्वर यहोवा के सब नियत पर्वों में होमबलि चढ़ाया जाए। इस्राएल के लिये ऐसी ही सदा की विधि है।