2 इतिहास 15:10 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 आसा के राज्य के पंद्रहवें वर्ष के तीसरे महीने में वे यरूशलेम में इकट्ठा हुए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 आसा के शासन के पन्द्रहवें वर्ष के तीसरे महीने में आसा और वे लोग यरूशलेम में इकट्ठे हुए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 आसा के राज्य के पन्द्रहवें वर्ष के तीसरे महीने में वे यरूशलेम में इकट्ठे हुए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 ये सब आसा के राज्य-काल के पन्द्रहवें वर्ष के तीसरे महीने में राजधानी यरूशलेम में एकत्र हुए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 ये सभी आसा के शासन के पन्द्रहवें साल के तीसरे महीने में येरूशलेम में इकट्ठा हुए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 आसा के राज्य के पन्द्रहवें वर्ष के तीसरे महीने में वे यरूशलेम में इकट्ठा हुए। अध्याय देखें |
उसी समय अर्थात् सीवान नामक तीसरे महीने के तेईसवें दिन को राजा के लेखक बुलवाए गए, और जिस जिस बात की आज्ञा मोर्दकै ने उन्हें दी थी उसे यहूदियों और अधिपतियों और हिन्दुस्तान से लेकर कूश तक, जो एक सौ सत्ताईस प्रान्त हैं, उन सभों के अधिपतियों और हाकिमों को एक एक प्रान्त के अक्षरों में और एक एक देश के लोगों की भाषा में, और यहूदियों को उनके अक्षरों और भाषा में लिखी गई।