Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 12:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 उसने यहूदा के गढ़वाले नगरों को ले लिया, और यरूशलेम तक आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 शीशक ने यहूदा के शक्तिशाली नगरों को पराजित कर दिया। तब शीशक अपनी सेना को यरूशलेम लाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और उसने यहूदा के गढ़ वाले नगरों को ले लिया, और यरूशलेम तक आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 राजा शीशक ने एक के बाद एक यहूदा प्रदेश के किलाबन्‍द नगरों पर कब्‍जा कर लिया। वह यरूशलेम नगर तक आ पहुंचा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 शिशाक ने यहूदिया के गढ़ नगरों को अपने अधीन कर लिया और वह येरूशलेम आ पहुंचा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 उसने यहूदा के गढ़वाले नगरों को ले लिया, और यरूशलेम तक आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 12:4
7 क्रॉस रेफरेंस  

तौभी अश्शूर के राजा ने तर्त्तान, रबसारीस और रबशाके को बड़ी सेना देकर, लाकीश से यरूशलेम के पास हिजकिय्याह राजा के विरुद्ध भेज दिया। अत: वे यरूशलेम को गए और वहाँ पहुँचकर ऊपर के पोखरे की नाली के पास धोबियों के खेत की सड़क पर जाकर खड़े हुए।


क्या उसी प्रकार मैं यरूशलेम से और उसकी मूरतों से भी न करूँ?”


हिजकिय्याह राजा के चौदहवें वर्ष में, अश्शूर के राजा सन्हेरीब ने यहूदा के सब गढ़वाले नगरों पर चढ़ाई करके उनको ले लिया।


और वह यहूदा पर भी चढ़ आएगा, और बढ़ते बढ़ते उस पर चढ़ेगा और गले तक पहुँचेगा; और हे इम्मानुएल, तेरा समस्त देश उसके पंखों के फैलने से ढँप जाएगा।”


“शहरपनाह पर चढ़के उसका नाश तो करो, तौभी उसका अन्त मत कर डालो; उसकी जड़ रहने दो परन्तु उसकी डालियों को तोड़कर फेंक दो, क्योंकि वे यहोवा की नहीं हैं।


तीन लाख साढ़े सैंतीस हज़ार भेड़–बकरियाँ,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों