Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 11:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 तब यहोवा का यह वचन परमेश्‍वर के भक्‍त शमायाह के पास पहुँचा :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 किन्तु यहोवा का सन्देश शमायाह के पास आया। शमायाह परमेश्वर का व्यक्ति था। यहोवा ने कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 तब यहोवा का यह वचन परमेश्वर के भक्त शमायाह के पास पहुंचा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 परन्‍तु प्रभु का यह सन्‍देश ‘परमेश्‍वर के जन’ शमायाह को मिला:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 मगर परमेश्वर के जन शेमायाह को याहवेह का यह संदेश भेजा गया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 तब यहोवा का यह वचन परमेश्वर के भक्त शमायाह के पास पहुँचा

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 11:2
8 क्रॉस रेफरेंस  

“यहूदा के राजा सुलैमान के पुत्र रहूबियाम से और यहूदा और बिन्यामीन के सब इस्राएलियों से कह,


आदि से अन्त तक रहूबियाम के काम क्या शमायाह नबी और इद्दो दर्शी की पुस्तकों में वंशावलियों की रीति पर नहीं लिखे हैं? रहूबियाम और यारोबाम के बीच तो लड़ाई सदा होती रही।


उसने अपने पिता दाऊद के नियम के अनुसार याजकों के सेवा–कार्यों के लिये उनके दल ठहराए, और लेवियों को उनके कामों पर ठहराया, कि हर एक दिन के प्रयोजन के अनुसार वे यहोवा की स्तुति और याजकों के सामने सेवा–टहल किया करें, और एक एक फाटक के पास द्वारपालों को दल दल करके ठहरा दिया; क्योंकि परमेश्‍वर के भक्‍त दाऊद ने ऐसी आज्ञा दी थी।


जो आशीर्वाद परमेश्‍वर के जन मूसा ने अपनी मृत्यु से पहले इस्राएलियों को दिया वह यह है।


पर हे परमेश्‍वर के जन, तू इन बातों से भाग, और धर्म, भक्‍ति, विश्‍वास, प्रेम, धीरज और नम्रता का पीछा कर।


तब परमेश्‍वर का एक जन एली के पास जाकर उससे कहने लगा, “यहोवा यों कहता है, कि जब तेरे मूलपुरुष का घराना मिस्र में फ़िरौन के घराने के वश में था, तब क्या मैं उस पर निश्‍चय प्रगट न हुआ था?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों